प्रेमी कुंदन कन्नौज से कानपुर देहात बाइक से प्रेमिका के घर पहुंचा, जहां लड़की और उसके परिजनों के साथ गाली-गलौज करते हुए कहा कि लड़की मुझे सौंप दो. जब लड़की बाहर आई तो दोनों में बहस होने लगी. तभी युवक ने उसपर हमला बोल दिया. फिर खुद को गोली मार ली.

कानपुर देहात के रनिया थाना क्षेत्र के कस्बे में प्रेमिका से मिलने आए एक युवक ने खुद को गोली मार ली. इससे पहले उसने प्रेमिका पर धारदार हथियार से हमला किया. इस हमले में प्रेमिका गंभीर रूप से घायल हो गई. वहीं, गोली लगते ही प्रेमी की मौके पर मौत हो गई. खूनी वारदात से इलाके में सनसनी फैल गई. घायल प्रेमिका नाबालिग बताई जा रही है.
जानकारी के मुताबिक, रनिया थाना क्षेत्र के एक गांव में कुंदन नाम के युवक ने शनिवार दोपहर प्रेमिका पर चाकू से हमला कर दिया. स्थानीय लोग और पुलिसवाले उसे पकड़ने दौड़े तो उसने अपनी कनपटी पर तमंचा रखकर गोली चला दी, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई. वहीं, लड़की के हाथ और गले पर चोट आई है.